जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन की चाह रखने वाला हर तीसरा स्टूडेंट्स बीकॉम करना चाहता है। यूनिवर्सिटी में पहली बार अपनायी गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण के तहत तैयार किए गए डेटाबेस से ऎसा ही संकेत आ रहा है। बिना लेट फीस के आवेदन के इस चरण में, 20 जून तक लगभग 40 हजार स्टूडेंट्स ने पूर्ण अथवा आंशिक ऑनलाइन आवेदन किए हैं। अभी लेटफीस से आवेदन प्रक्रिया जारी है।
अब तक आवेदन बीकॉम के पास कोर्स अथवा ऑनर्स कोर्स के लिए आए हैं। एडमिशन तो स्वीकृत सीटों पर ही हो पाएगा, लेकिन कुछ ऎसे भी विषय हैं जिनमें स्वीकृत सीटों से भी कम आवेदन होने के संकेत हैं और ऑनर्स में तो कुछ विषयों में न्यूनतम छात्र संख्या नहीं होने के कारण सैक्शन का गठन भी मुश्किल हो जाएगा।
ऑनलाइन आवेदनों के मुकाबले हार्ड कॉपी कुछ कम जमा हुई हैं और कई जगहों पर एक ही स्टूडेंट ने ऑनर्स व पासकोर्स के लिए आवेदन किए हैं। अभी सभी विषयों के लिए आवेदन बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कॉमर्स के प्रति बढ़ रहा रूझान जॉब अवसर के कारण है। http://www.patrika.com/article.aspx?id=26992
No comments:
Post a Comment