जर्मनी की प्रसिद्ध स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास ने भारत में धमाका करने की घोषणा की है। कंपनी यहां सिर्फ एक डॉलर (50 रुपए) में अपने जूते बेचेगी।
कंपनी के प्रमुख हर्बर्ट हेनर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने डिस्ट्रिब्यूशन चैनल के जरिये ये जूते गांवों में बेचेगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मे भी हमने ऐसे जूते बेचे थे लेकिन वहां हमें घाटा हुआ था लेकिन यहां हम कोशिश करेंगे कि घाटा न हो।
एडिडास ने बांग्लादेश में यह स्कीम चलाई थी लेकिन कंपनी को वहां घाटा हुआ। वहां जूतों की लागत आई तीन डॉलर (लगभग 150 रुपए) और उन पर हमें साढे तीन डॉलर इम्पोर्ट ड्यूटी देनी पड़ी। इससे हमें काफी घाटा हुआ। लेकिन भारत में ऐसा होने की उम्मीद नहीं है।
इस साल के पहले नौ महीनों में एडिडास को जबर्दस्त लाभ हुआ है और उसके राजस्व में काफी वृद्धि हुई है। उसके ईपीएस में तो 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है
No comments:
Post a Comment